Revanth Reddy Swearing-in Ceremony: रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम बने भट्टी विक्रमार्क; देखिए कैबिनेट की पूरी लिस्ट

0
36

Revanth Reddy Swearing-in Ceremony: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिले जनादेश के बाद आज गुरुवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रेवंत रेड्डी को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई है।

इस तरह वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। बता दें, हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में ये शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। गौरतलब है कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं। कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है।

Untitled Project 32
Revanth Reddy Swearing-in Ceremony

रेड्डी कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री

शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। सीएम सहित कुल 12 मंत्रियों ने शपथ ली है। मल्लू भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री बनने लेने वाले नेताओं में उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दुल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रबाकर, कोंडा सुरेखा, तुमाला नागेश्वर राव, अन्नसुइया सिथाका, जुपाली कृष्णा राव और शामिल हैं। इसके अलावा गद्दम प्रसाद कुमार स्पीकर बनाया गया है। बता दें, तेलंगाना के स्थापना के बाद यहां पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here