राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को यहां 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन समारोह को संबोधित करेंगे तथा 30 लोगों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार’ प्रदान करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति का विशेष विमान अपराह्न करीब पौने तीन बजे वाराणसी के बाबतपुर के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगा, जहां वह अपराह्न करीब सवा तीन बजे से शाम छह बजे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कोविंद का सम्मेलन के मुख्य अतिथि मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ मुलाकात के अलावा बड़ालापुर पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी की जीवन यात्रा पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी में देखने जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शाम करीब पांच बजे बड़ालालपुर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे तथा 30 प्रवासी मेहमानों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद करीब सवा छह बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित प्रवासी सम्मेलन का भव्य आयोजन 21 जनवारी को युवा प्रवासी भारतीय और उत्तर प्रदेश प्रवासी सम्मेलन से शुरु हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित इस सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन किया था। सम्मेलन में सात हजार से अधिक प्रवासी मेहमान भाग ले रहे हैं। सबसे अधिक अमेरिका से 487 भारतीय मूल के प्रवासी सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को प्रवासी मेहमान प्रयागराज में आयोजित दुनियां के सबसे बड़े धार्मिक एवं अध्यात्यमिक समागम ‘कुंभ’ के लिए रवाना होंगे। उनके लिए कुंभ क्षेत्र में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि 3000 प्रवासियों को प्रयागराज ले जाने के लिए करीब 200 बसों की व्यवस्था की गई है।

-साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here