Rajasthan NEET 2021: Rajasthan NEET Counselling की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

0
601
NEET PG Counselling 2022: जल्द जारी होगा नीट पीजी काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट, यहां से करें चेक
NEET PG Counselling 2022: जल्द जारी होगा नीट पीजी काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट, यहां से करें चेक

Rajasthan Medical Education Department 20 दिसंबर से NEET Counselling 2021 का आयोजन करेगा। Rajasthan NEET Counselling के लिए Registration करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan NEET Counselling की आधिकारिक वेबसाइट rajneetug2021.com पर जाकर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Rajasthan NEET Conselling
Rajasthan NEET Counselling

Rajasthan NEET Counselling के आवेदन का शुल्क

सभी उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। राजस्थान राज्य domicile के ST, SC,SC-STA श्रेणी के उम्मीदवार, राजस्थान राज्य domicile के उम्मीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, उन्हें 1,200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Rajasthan NEET Counselling की दो चरणों में होगी आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan NEET Counselling की आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। दोनों ही चरणों को पूरा करना अनिवार्य है। इस बार Under Graduate Medical और Dental Courses में Admission की जिम्मेदारी Government Dental College (RUHS College Of Dental Science), Jaipur ने ली है। पहले चरण में Candidate को अपना NEET UG Roll Number, Marks, DOB आदि सबमिट करना होगा। दूसरे चरण में Login करके Form को Submit करना होगा। Document Verification के लिए Provisional List 30 दिसंबर को जारी की जाएगी और Document Verification की तारीख 3 जनवरी, 2022 है।

Rajasthan NEET Counselling की आयु सीमा

31 दिसंबर 2022 को उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। NEET 2021 परीक्षा के समय उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों (SC, ST, ST-STA, OBC,MBC और PwD)के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी।

Rajasthan NEET Counselling में ऐसे करें आवेदन

  • चरण-1 आवेदन करने के लिए सबसे पहले Rajasthan NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण-2 यहां Home Page पर Application Link 1 और Application Link 2 पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब जो नया पेज खुलेगा उस पर अपना NEET 2021 का Roll Number, DOB, Marks, Category आदि भरें और Login करें।
  • चरण-4 अब ‘Validate’ पर क्लिक करें और Counselling के लिए Application भरें।
  • चरण-5 Submit किए गए Form का Printout निकाल लें।

NOTE: Registration के समय ही आवेदन शुल्क भी देना होगा।

Rajasthan NEET Counselling की मुख्य तारीखें

Rajasthan NEET Counselling 2021 के लिए Online Application की पहली तारीख –20 दिसंबर 2021

Registration Fees जमा करने की अंतिम तारीख – 27 दिसंबर 2021, शाम 4 बजे तक

Rajasthan NEET Counselling 2021 में Apply करने की अंतिम तारीख –27 दिसंबर 2021, रात 11.45 तक

Verification के लिए Provisional List जारी की जाएगी –30 दिसंबर 2021

Rajasthan NEET UG medical-Dental Admission Counselling Board के सामने दस्तावेजों का Verification –03 जनवरी 2021,सुबह 9 बजे से

Rajasthan NEET की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

Delhi Teachers University क्या है? जानें डिटेल

SSC MTS Recruitment Examination 2021 Update: मार्च में जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें डिटेल

OSSC Exam 2022 : जल्द जारी होने वाला है Junior Clerk का Registration Form, जानिए उससे जुड़ी मुख्य बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here