कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल मिशन कर्नाटक मोड में है…राहुल विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को चर्चा और अंतिम रूप देने के लिए आज बेंगलुरू आएंगे…पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल ने विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में जानने के लिए हसन और चिकमगलूरू के ब्लॉक अध्यक्ष और मैसूरू और चामराजनगर के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे…अगले सप्ताह दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर शुरु होगा…कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है…इस बात अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि, राहुल गांधी यहां 23 से 24 दिन तक कड़ी मेहनत करने वाले हैं…राहुल यहां कई रोड शो और रैलियां कर कांग्रेस की वापसी के लिए जी-तोड़ पसीना बहाते दिखेंगे…इस दौरान वह खासतौर पर बेंगलुरु रीजन पर फोकस करेंगे…

बेंगलुरु में एक बड़ी जनसभा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के दो फेज के दौरा का समापन होगा…अब राहुल  बीजेपी-जेडीएस और बीएसपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस के जिताऊ उम्मीदवारों पर गहन मंथन कर रहे हैं…हर सीट के हिसाब से उम्मीदवार उतारने की तैयारी है…कर्नाटक को लेकर आगामी 10 और 11 तारीख को दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होनी है…उम्मीद है कि, इससे पहले स्क्रीनिंग कमिटी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दे देगी…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में भी हिस्सा ले सकते हैं…जिसका 8 अप्रैल को बेंगलुरु में समाप्त होगा…राहुल गांधी ने पिछले दिनों कर्नाटक में काफी दौरे किए हैं…उनकी अगुआई में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा को जिस तरह से लोगों का सपोर्ट मिला है, उससे कांग्रेसी बेहद खुश है…दूसरे चरण में राहुल गांधी सिर्फ रैलियों और रोड शो में हिस्सा लेंगे…सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद राहुल गांधी प्रचार के दूसरे चरण में उतरेंगे…सूत्रों के मुताबिक  प्रचार के दूसरे राउंड में राहुल गांधी 8 से 9 दिन कर्नाटक में गुजार सकते हैं…इस दौरान वह करीब 20 जनसभाओं को संबोधित करेंगे…पिछले तीन चरण में गुलबर्गा, मेंगलुरू और मैसूर रीजन में हुए राहुल के दौरे काफी सफल रहे हैं…राहुल गांधी 40 साल से नीचे के लोगों में बेहद लोकप्रिय दिखाई दे रहे हैं…ऐसे में कांग्रेस को लंबे समय से युवा वोटों का वनवास खत्म होता दिख रहा है…उसे सूबे में साख और सामाजिक-आर्थिक रुप से मजबूत लिंगायत समुदाय के युवाओं के मत मिलने का पूरा भरोसा है…

—एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here