कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एक दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। यहां वह एक जनसभा में किसानों को संबोधित करेंगे। वहीं राहुल के स्वागत में भोपाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। दिलचस्प यह है कि इसमें उन्हें भगवान राम की भूमिका में दिखाया गया है और यह भी दावा किया गया है कि राहुल गांधी ही राम मंदिर बनवाएंगे।

भोपाल में लगे एक पोस्टर में धनुष-बाण हाथ में लिए राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है- ‘चोरों तुम्हारी खैर नहीं, हम राम भक्त हैं, चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं।’

इस पोस्टर में राफेल मुद्दे को उठाया गया है और लिखा है- चौकीदार ही चोर है। इसी तरह एक और पोस्टर में राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में लिखा है- ‘सर्वसम्मति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाएंगे। ऐसे राम भक्त राहुल गांधी का झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत है।’

वहीं जब इन पोस्टरों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि ‘कांग्रेस धर्म की राजनीति में यकीन नहीं रखती है।’ उन्होंने कहा कि यह पोस्टर पार्टी ने नहीं लगाए हैं बल्कि उनके कुछ अतिउत्साही कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने तंज कसते हुए कहा, ‘पोस्टर में क्यों? कांग्रेस को आधिकारिक रूप से बताना चाहिए कि वे राम मंदिर बनवाएंगे। इससे लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भगवान राम से ज्यादा राहुल गांधी पर विश्वास है।’

आपको बता दें कि कुछ पहले बिहार के पटना में हुई कांग्रेस की रैली से पहले भी ऐसे ही पोस्टर सामने आए थे जिसमें राहुल को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था। पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तंज भी किया गया था। इसमें लिखा था- वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here