कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए हुए हैं लेकिन अब वो एक नए विवाद में फंस गए हैं। राहुल गांधी ने काठमांडू के रेस्टोरेंट में नॉन वेज खाना खाया। रेस्टोरेंट की तरफ से सफाई दी गई कि राहुल गांधी ने कोई नॉन वेज खाना ऑर्डर नहीं किया था।

रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए बताया कि राहुल गांधी ने नॉन वेज खाना नहीं खाया था। राहुल गांधी के खाने को लेकर मीडिया की तरफ से काफी कुछ पूछताछ की जा रही है। हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि राहुल गांधी ने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ऑर्डर किए गए खाने को लेकर मीडिया में कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि राहुल के खाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, नेपाली मीडिया में राहुल के खाने पर एक खबर प्रकाशित हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। 30 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काठमांडू में थे और उसी रात उन्होंने यहां के वुटू रेस्तरां में नॉनवेज खाना खाया। वेटर का बयान भी सामने आया पर बाद में होटल प्रबंधन ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है।

कांग्रेस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बीजेपी का एजेंडा बताया। कांग्रेस ने कहा जब खुद रेस्टोरेंट ने ही इस मामले में बयान देकर सब कुछ साफ कर दिया तो है तो विवाद की कोई बात ही नहीं है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा में अड़ंगे लगाना चाहती है। ये देव और दानवों की लड़ाई है। मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी 30 अगस्त को काठमांडू पहंचे थे। उनकी ये यात्रा 12 दिन चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here