इस बार 21 जून यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस दिवस की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ जा रहे हैं। पीएम मोदी आज यानि 20 जून को शाम 4:55 पर लखनऊ पहुंच जाएंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के लखनऊ आने की वजह से प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। शहर के पूरे ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है।

PM Modi will arrive in Lucknow on the occasion of Yoga Day, strong security arrangementsपीएम मोदी के दौरे की वजह से लखनऊ पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर दी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जमकर नारेबाजी की। उस वक्त पुलिस को नारेबाजी कर रहे छात्रों को हटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को सीएम की सुरक्षा घेरा को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसी के मद्देनजर पीएम के योग कार्यक्रम में लखनऊ प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। जानकारी के मुताबिक लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने पुलिस को उपद्रव की आशंका वाले करीब 27 छात्र-छात्राओं की सूची दी है। इसके बाद एसएसपी दीपक कुमार ने सुरक्षा के लिए सभी संदिग्धों को दबोचने के आदेश दे दिए हैं।

 

पीएम मोदी का लखनऊ में आज का कार्यक्रम

  • 4:55 पर प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
  • इसके बाद वह सीडीआरआई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • शाम 6:10 पर सीडीआरआई से अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) पहुंचेंगे।
  • अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वह नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
  • इसके बाद 400 केवी लखनऊ-कानपुर डीसी ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण करेंगे।
  • इसके बाज पीएम मोदी मुख्यमंत्री के पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी राजभवन में विश्राम के लिए चले जाएंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी कल यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here