प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के मौके पर आयोजित  ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क संसद तक सरकार के कामों में रोड़े अटकाए जा रहें हैं। वे लोगों को तोड़ने का काम कर रहें हैं और हम लोगों को जोड़ने में लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अब अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम नहीं चलने वाला है। हमारी सरकार का काम करने का तरीका अलग है। अब फाइलों को दबाया नहीं जा रहा है।’ पीएम ने संकेतों में विपक्ष पर अटैक किया।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग इन बदलाव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं उन्हें दिक्कत हो रही है क्योंकि अब वे झूठ नहीं बोल पाएंगे।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘एनडीए सरकार सबका साथ और सबका विकास के लक्ष्य के साथ चल रही है। कुछ जन-जन को तोड़ने का काम कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं नीतीश के धैर्य और कुशल नेतृत्व की तारीफ करता हूं। वह जैसे भ्रष्टाचार और अराजकता से लड़ रहे हैं वह काबिलेतारीफ है। मैं उनका समर्थन करता हूं और उनको केंद्र सरकार का पूरा समर्थन है।’

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास खुद को दोहराता है और जिन लोगों को लगता है कि इतिहास खुद को नहीं दोहराता, वो यहां आकर देखें।

पीएम मोदी ने भाषण बीच में रोक इस IAS की सुनी बात
इस दौरान एक नजारा देख सभी उस वक्त हैरान हो गए जब पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में रोककर मीडिया से कैमरों को भीड़ में बैठे एक व्यक्ति पर फोकस करने के लिए कहा। जिस व्यक्ति पर मोदी ने फोकस करने के लिए कहा था वो व्यक्ति थे पूर्व आईएस अधिकारी परमेश्वरन जी.अय्यर।

पीएम मोदी देश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ने उनकी सराहना की और उन्हें इसके लिए एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि परमेश्वरन अय्यर देश में आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद अमेरिका चले गए थे, लेकिन देश की जरूरत के लिए वापस आए और स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल कायम की।

PM Modi speaks From Champaran - They are breaking, we are adding

पीएम मोदी ने कहा, ‘वह खुद जगह-जगह जाकर शौचालय की सफाई तक करते हैं। आज परमेश्वरन जी जैसे मेरे साथी हों या देश के कोने-कोने से आए हजारों स्वच्छाग्रही हों तो मेरा विश्वास दृढ़ हो जाता है कि बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो उनके सपनों को पूरा करके रहेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here