कृषि कानून वापसी का PM Modi ने किया ऐलान, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ- #जीता_किसान_हारा_अहंकार

0
457
Farm Laws Repealed
All 3 Farm Law Repealed

कृषि कानून (Farms Law) की खिलाफत करने वाले किसानों के लिए आज सुनहरा दिन है और यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 19-11-21 यह वह तारीख है जब देश के दूसरे सबसे ताकतवर कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम तीनों कृषि कानूनों को वापस लेते हैं। यह लाइन कहते हुए पीएम ने देश की जनता से माफी मांगी और पिछले एस साल से ठंडी, गर्मी, धूप, बारिश हर त्योहार पर दिल्ली की दहलीज पर आंदोलन कर रहे किसानों से घर जाने के लिए आग्रह किया।

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद आंदोलन कर रहे किसानों ने जलेबियां बांटना शुरू कर दीं। नांचने- गाने लगे, नारे लगने लगे मोदी का घमंड हारा, जीता किसान हारा अभिमान। इस नारे की झलक ट्विटर पर दिखने लगी कुछ ही समय बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #जीता_किसान_हारा_अहंकार , #मोदी_का_घमंड_हारा। किसानों के पक्ष में और सरकार के बैकफुट पर लोग खूब ट्वीट कर रहे हैं।

यहां देखें जनता ने ट्विटर पर क्या कहा?

बन गए किसान

कहां हो भाई…कुछ कह रहे थे..

हमें अपने किसानों से प्यार है..

https://twitter.com/Abhishe37105730/status/1461552005902585857
किसानों की मेहनत

राहुल गांधी का शब्द सही हो गया..

लोकतंत्र जीत गया..

राकेश टिकैत का रोना..

तोड़ दिया अहंकार..

डर सबको लगता है गला सबका सूखता है..

क्या क्या कहा था..

यह भी पढ़ें:

Farm Laws वापस लेकर क्या पीएम मोदी ने UP Elections के लिए किया Damage Control? जानें डिटेल में

बार बार कहा कानून को वापस नहीं लेंगे, 12 दौर की वार्ता, फिर PM Modi ने क्षमा के साथ Repealed करने की घोषणा की, क्या है कानून?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here