Parliament Budget Session: पीएम मोदी ने कहा-‘चुनाव होते रहेंगे लेकिन बजट पर खुले मन से चर्चा जरूरी’

0
249
Parliament Budget Session
Narendra modi

Parliament Budget Session:संसद के बजट सत्र की आज शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है, मैं आप सभी का और देशभर के सभी आदरणीय सांसदों का इस बजट सत्र में स्वागत करता हूं।

Parliament Budget Session: ‘आशा करता हूं खुले मन से चर्चा होगी’

Parliament Budget Session:आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। ये बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में वैक्सीनेशन का अभियान, भारत में अपनी खोजी हुई वैक्सीन पूरी दुनिया में विश्वास पैदा कर रही है। बजट सत्र में हम सांसदों की बातचीत, सांसदों के चर्चा के मुद्दे, खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है। मैं आशा करता हूं, सभी आदरणीय सांसद, राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में अवश्य मददरुप होंगे।

‘ये बजट सत्र एक प्रकार से पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है’

ये बजट सत्र एक प्रकार से पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है, इसलिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी बहुत बड़ा अवसर बनेगा।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here