एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, बैंकिंग घोटाला और सीबीएसई पेपर लीक मामले में विपक्षी दल मोदी सरकार को लगातार घेरने में जुटे हैं…इसी के तहत आज एक बार फिर संसद परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने करीब 15 विपक्षी दल धरना देंगे और नारेबाजी करेंगे…

विपक्षी दलों का आरोप है कि, केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में SC/ST मामले में ठीक से पैरवी नहीं की…जबकि मोदी सरकार SC/ST एक्ट को मजबूत बनाने का दावा करती है…दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून के तहत तुरंत गिरफ्तारी के कठोर प्रावधानों को मंगलवार को अपने फैसले में शिथिल किया था…इस फैसले के तहत समुचित दायित्व निभाने वाले ईमानदार सरकारी कर्मचारियों को एससी/एसटी कानून के जरिए कथित रूप से ब्लैकमेल करने से बचाने के लिए उपाय किए गए हैं…वहीं गैर सरकारी कर्मियों की गिरफ्तारी को भी बिना जांच के निषेध किया गय़ा है…

इसे लेकर भारत बंद के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी की गई…वहीं बैंकिंग घोटाले ने मोदी सरकार की नींद उड़ा दी है…बीते दिन राहुल गांधी ने 650 करोड़ रूपये की बकायादार कंपनी के प्रमोटर के साथ.. कथित तौर पर संबंध होने को लेकर.. रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला किया है…वहीं, सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के मैथ और इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हुए…

ऐसे में विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है…एक तरफ केंद्र सरकार SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बेहतर पैरवी करने की सोच बना रही है…जबकि, दूसरी ओर सच तो यही है कि, आने बैंकिंग घोटाले, सीबीएसई और एसएससी पेपर लीक कांड को लेकर विपक्ष के हमले झेलने को विवश है…

—एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here