छत्तीगसढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में की। प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाईदूज के त्योहार के दिन मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं।  अब तक देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनसे ज्यादा बार मैं अकेला बस्तर आया हूं। जब भी आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं। छत्तीसगढ़ का विकास देख लोगों को आश्चर्य होता है। PM मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों का कारोबार तेरा-मेरा का था, मैं आज अपनी जिम्मेदारी अदा करने आया हूं।

‘अर्बन नक्सलियों के समर्थन में बोलती है कांग्रेस’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें कहती थीं कि नक्सलियों की वजह से यहां का विकास नहीं हो रहा है. लेकिन हमारी सरकार ने सभी मुश्किलों का सामना कर विकास किया. जो अर्बन माओवादी हैं वो शहरों में एसी में रहते हैं और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन वहां बैठे-बैठे आदिवासी बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का काम करते हैं. कांग्रेस पार्टी अर्बन माओवादियों के पक्ष में खड़ी होती है, नक्सलवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस वोटों की खेती कर रही है।

अटल जी का सपना होगा पूरा … हर सीट पर कमल खिलेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर की हर सीट पर कमल खिलना चाहिए, अगर और कोई आ गया तो बस्तर के सपनों में दाग लगा देंगे। हमें अटल जी के सपनों को पूरा करना है, इसलिए हम बार-बार छत्तीसगढ़ में आए हैं। जब छत्तीसगढ़ बना तो शुरुआत में कांग्रेस की सरकार बनी, इन्होंने शुरू में ही इसके साथ गलत कर दिया। लेकिन कुछ ही समय में लोगों ने समझदारी की और भारतीय जनता पार्टी को चुना। BJP की सरकार ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए खून-पसीना बहाया है।

रमन सिंह की सरकार के साथ होता था सौतेला बर्ताव
प्रधानमंत्री मोदी बोले कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तो रमन सिंह सरकार की मदद नहीं करती थी। दिल्ली की सरकार छत्तीसगढ़ के सारे काम को अटकाना चाहती थी। लेकिन 2014 के बाद से छत्तीसगढ़ के विकास को डबल इंजन मिला, एक दिल्ली का इंजन और रायपुर का इंजन। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के 9000 गांवों को सड़कों से रोक दिया, राज्य में नेशनल हाइवे का नया जाल बना दिया गया है। कांग्रेस हमेशा दलित-पीड़ितों को वोटबैंक के रूप में देखती है, कभी इंसान के रूप में नहीं देखती है। अटल जी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था।

कांग्रेस को आदिवासी रास वहीं आते
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की वेशभूषा, उनके रहने-सहने का मजाक उड़ाती है। जब मुझे आदिवासियों ने पगड़ी पहनाई, तो कांग्रेस ने उसका मजाक उड़ाया। तभी से पूर्वोत्तर के आदिवासी कांग्रेस से नाराज हैं, अब कांग्रेस वाले ऐसा कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करते। एक समय पर कांग्रेस ने आदिवासियों को गोलियों से भून दिया था।

बेकसूर पत्रकार को मारने वाले कांग्रेस के लिए हैं क्रांतिकारी
प्रधानमंत्री बोले कि नक्सलियों ने एक पत्रकार को मार दिया, वो तो सिर्फ यहां अपना काम करने आया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन नक्सलियों को क्रांतिकारी कहती है, जिन्होंने निर्दोष को मार दिया वो इन्हें क्रांतिकारी लग रहे हैं। लेकिन मैं कहता हूं कि बम-बंदूक के रास्ते से समस्याओं के समाधान नहीं होते हैं। जो लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, अधिक मतदान कर उन्हें करारा जवाब दीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here