Mumbai cruise drugs case: Aryan Khan को मिली जमानत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

0
403
Aryan Khan
Aryan Khan in custody

Mumbai cruise drugs case: Aryan Khan को जमानत मिल गयी है (Aryan Khan gets bail) अदालत ने लगातार तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी। ड्रग्स केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई बुधवार को भी पूरी नहीं हो सकी थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की ओर से से आज एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने जमानत का जमकर विरोध किया, हालांकि अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दे दी। लगभग 26 दिनों के बाद अब वो जेल से बाहर आ जाएंगे।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई में 2 अक्टूबर की रात एनसीबी की तरफ से एक cruise पर छापेमारी के बाद से पूरे देश में हंगामा मचा है। फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को इस मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। सुपरस्टार शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे, आर्यन, मामले में आरोपी नंबर 1 हैं और 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। लगातार प्रयासों के बाद भी उन्हें अदालत से जमानत नहीं मिल रही थी।

आर्यन के पास से कोई ड्रग नहीं मिला: आर्यन के वकील

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई ने कोर्ट में दलील दी थी कि आर्यन के पास से कोई ड्रग नहीं मिला। हालांकि, एनसीबी ने आर्यन की व्हाट्सएप चैट से इस बात के पुख्ता सबूत होने का दावा किया कि आर्यन के एक अंतरराष्ट्रीय कार्टेल के साथ संबंध थे और वह सालों से ड्रग्स लेता रहा है।

मुकुल रोहतगी ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष

मुकुल रोहतगी ने आर्यन की ओर से कहा था, ‘पंचनामे में मोबाइल फोन बरामद होने का कोई जिक्र नहीं है। हम इस बारे में बता चुके हैं कि 2 अक्टूबर को क्या हुआ था… कानून कहता है कि ड्रग्स की कम मात्रा के लिए, अधिकतम सजा 1 साल (जेल) है। ड्रग्स लेने के मामले में कानून पुनर्वास की बात करता है।’आर्यन के वकील ने कोर्ट से कहा था, ‘मैंने अपने जवाब में यह स्पष्ट कर दिया कि मैं इन सभी आरोपों और प्रतिवादों से कहीं नहीं जुड़ा हूं। मैं इस चल रहे विवाद में कहीं नहीं हूं। किसी ने एनसीबी के खिलाफ कुछ आरोप लगाते हुए कुछ दायर किया था, और निदेशक ने एक हलफनामा दायर किया कि यह एक राजनीतिक व्यक्तित्व के कारण था जिसके दामाद को एनसीबी ने गिरफ्तार किया। ऐसा बताया जा रहा है कि मैं इसमें शामिल था।’

राजनीतिक दलों ने लगाया था परेशान करने का आरोप

एनसीबी की तरफ से चल रहे कार्रवाई के बीच राजनीतिक दलों ने शाहरुख खान को परेशान करने का आरोप एनसीबी पर लगाया था। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक के बाद कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एनसीबी के “इरादे दुर्भावनापूर्ण ” हैं और लोगों को फंसाने के लिए एजेंसी यह कार्रवाई कर रही है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मलिक ने यह भी कहा था कि उनके दामाद समीर खान (Sameer Khan), जिन्हें हाल ही में नौ महीने के बाद ड्रग्स के मामले में जमानत दी गई है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा लगाए गए आरोपों को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

‘NCB को ड्रग्स और तंबाकू में फर्क करना नहीं आता’

एनसीपी नेता ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एनसीबी जैसी एजेंसी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) कानून के तहत आने वाली दवाओं और तंबाकू से जुड़ी वस्तुओं के बीच अंतर नहीं कर सकती है। नवाब मलिक ने कहा, “समीर खान से जुड़े मामले में एनसीबी ने कहा कि गांजा जब्त किया गया था लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे जमानत आदेश के बाद आज ही चीजें स्पष्ट करनी थीं, क्योंकि भाजपा मेरे दामाद के बहाने मुझे निशाना बना रही थी।”

Ananya Panday से भी पूछताछ

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान के व्हाट्सअप चैट को लेकर अभिनेत्री Ananya Panday को भी समन भेजा था। जिसके बाद एनसीबी ने उनसे दो दिन पूछताछ की है। इस दौरान उनसे आर्यन खान के साथ व्हाट्सएप चैट और उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया था।

बॉलीवुड अभिनेत्री से चैट में इस्तेमाल होने वाले कोड वर्ड्स के बारे में भी पूछताछ की गई। एनसीबी ने दावा किया है कि आर्यन खान की चैट में ड्रग्स के लिए कोड वर्ड शामिल थे। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बहुत खास दोस्‍त हैं, जबकि उनकी मां भावना पांडे गौरी खान की करीबी दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें:

Aryan Khan Drugs Case: NCB की टीम Sameer Wankhede पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुंबई रवाना

Aryan Khan Drugs Case: NCB पर लगा 18 करोड़ रुपये के कथित घूस लेने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here