उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जमीन मामले में मायावती समेत उनके भाई आनंद, पिता प्रभुदयाल और एसडीएम सहित परिवार के अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है।

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गाँव में मायावती के बंगले की जमीन में फर्जीवाड़ा के आरोप में नोटिस जारी हुआ है। 30 मई 2006 में मायावती ने गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर को 47 हजार 433 स्क्वायर मीटर कृषि योग्य जमीन को बदलकर आवासीय जमीन घोषित कर दिया था। जिसके बाद चीफ जस्टिस डीबी भोसले की डिवीजन बेंच के आदेश पर संदीप भाटी के द्वारा दाखिल याचिका में सीबीआई जांच के मामले में यह नोटिस जारी हुआ था।

याचिकाकर्ता का आरोप था कि ऐसा भूमि के इस्तेमाल को बदलने के इरादे से किया गया ताकि भूमि की बिक्री करके इस भूमि के मालिकों को अच्छा-खासा धन प्राप्त हो सके। कुछ दिन पहले दिल्ली के करोल बाग में आईटी विभाग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में छापेमारी की थी। छापे के दौरान मायावती के भाई आनंद कुमार पर करोड़ों रुपये जमा करने पर इनकम टैक्स ने नोटिस जारी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here