नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक के करीब 13 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले मेहुल चौकसी ने सीबीआई को जबाव दिया है…  सीबीआई ने मेहुल चौकसी को पीएनबी घोटाले की जांच के लिए और सीबीआई के सामने आने के लिए नोटिस भेजा था.. जिसपर चौकसी ने जवाब भेजकर फिर से देश लौटने से इनकार किया है.. और पासपोर्ट, स्‍वास्‍थ्‍य और कई अन्‍य मुद्दों को मेहुल चौकसी ने बहाना बनाया है… मेहुल चौकसी ने अपने जवाब में कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि मैं विदेश में हूं और पहले भी आपके नोटिस पर जवाब दिया है। हैरानी की बात है कि उठाए गए मुद्दों पर अब तक किसी तरह की बात नहीं हुई है जिससे मुझे मेरी सुरक्षा को लेकर डर काफी बढ़ गया है। मीडिया स्‍वयं मेरा ट्रायल कर रही है और बिना कारण मामलों को बढ़ा-चढ़ा रही है।

चौकसी ने अपने जवाब में कहा है कि मैं फिर से कहना चाहता हूं कि कई एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्रवाईयों के द्वारा मुझे मजबूर कर जांच के लिए पेशी का नोटिस देना अनुचित है। जिस तरह से मुझपर लगे आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है उसकी वजह से मैं पूरी तरह से हैरान हूं। मैं विदेशों के अपने व्यवसाय में बहुत व्यस्त हूं और मैं मुद्दों को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा मैं अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से भारत आने में असमर्थ हूं… सीबीआई ने नीरव और चौकसी को 19, 23 और 28 फरवरी को जांच में जल्द शामिल होने के लिए तीन समन भेजे थे..  इन समन में 7 मार्च को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था..

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here