कश्मीर में बिगड़े हालातों पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि हमें कोई इस दलदल से निकाल सकता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वो लाहौर गए थे, ये उनकी ताकत को दिखाता है। पीएम मोदी जो फैसला करेंगे, उसका पूरा देश समर्थन  करेगा। महबूबा मुफ्ती ने ये बातें महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

घाटी में बिगड़ते हालातों के को देखते हुए महबूबा ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं, तो जम्मू और लद्दाख में भी इसका असर होगा। मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की। अब मेरे पिता इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब और भी बदतर हो गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’

महबूबा ने अपने बयान में आगे कहा, ‘हमें कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो मोदी हैं। वो फैसला करेंगे तो पूरा मुल्क सपोर्ट करेगा। पहले वाले पीएम भी पाक जाना चाहते थे, पर जुर्रत नहीं की। मोदी लाहौर गए, ये उनकी ताकत की निशानी है। जम्मू में भी कई टूरिस्ट प्लेस हैं। इन्हें डेवलप करने की कोशिश कर रहे हैं।’

महबूबा ने कश्मीर के हालात के मद्देनजर 24 अप्रैल को मोदी से मुलाकात की थी।

महबूबा ने कहा, ‘राज्य में जो हालात खराब हुए, उन पर चर्चा हुई। इसमें हमारा जो अलायंस है, उस पर चर्चा हुई। मैंने पीएम को बताया कि सिंधु जल समझौते के चलते हमें नुकसान होता है। अपने लोगों से बातचीत होनी चाहिए। इससे ही रास्ता निकलेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री और आडवाणी जी उप प्रधानमंत्री थे, उस वक्त हुर्रियत के नेताओं से जो बात हुई थी, वो वहीं पर छूटी हुई है। मोदी जी ने भी कहा था कि मैं वाजपेयी जी के नक्शे-कदम पर चलूंगा। इसलिए तो पीडीपी और बीजेपी साथ हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here