उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री इंटरनेट की सुविधा दी है। लखनऊ में अब बसों का इतंजार करते समय यात्रियों को बस स्टॉप पर इंटरनेट की सुविधा का लाभ मिलेगा। सिटी बस प्रबंधन शहर के 41 बस स्टॉपेज पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा। सिटी बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए शहर में कुल 110 से अधिक बस स्टॉप बनाए गए हैं।

सिटी बस एमडी ए. रहमान ने बताया, “सिटी बस प्रबंधन के साथ हुई बैठक में सिटी बस स्टॉपेज पर यात्रियों को वाई-फाई सेवा दिए जाने का फैसला लिया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम के साथ सिटी बस स्टॉपेज को वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को 30 मिनट तक वाई-फाई की मुफ्त सुविधा मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि बस स्टॉप को विकसित करने में सभी जगह पानी, यात्रियों के बैठने और धूप-बारिश से बचने के लिए इंतजाम किया जाना है। हाल ही में नगर और स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिटी बस प्रबंधन और नगर निगम ने लखनऊ के विभिन्न इलाकों में सिटी बस स्टॉप का दौरा किया। इसमें 41 सिटी बस स्टॉप को वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए चुना गया है।

जिन बस स्टॉप को वाई-फाई के लिए चुना गया है उनमे पॉलीटेक्निक, एचएएल, भूतनाथ, लेखराज, बादशाहनगर, निशातगंज, लक्ष्मण मेला, गोखले मार्ग, सिकंदर बाग, जवाहर भवन, जीपीओ, विधान सभा, बर्लिंग्टन, चारबाग रेलवे स्टेशन, रविंद्रालय, सीएम निवास, जियामऊ कैंसर अस्पताल, 1090 वूमेन पॉवर लाइन चौराहा, समतामूलक चौराहा, फन मॉल (दोनों साइड), लोहिया पार्क, मुंशी पुलिया, सेक्टर 25(इंदिरानगर), खुर्रमनगर, टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट, सरोजनी नगर, सैनिक स्कूल, ट्रॉमा सेंटर, बालागंज, डॉलीगंज, तेलीबाग, एसजीपीजीआई, पासी किला, राजाजीपुरम बस स्टैंड, आयकर भवन, कपूरथला चौराहा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here