एक कहावत है दो दिन में चले ढाई कोस…लेकिन कर्नाटक के नये नवेले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को ढाई दिन में ही पद से रूखसत होना पड़ा…भारतीय राजनीति का एक वर्तमान इतिहास रच गया…जब येदियुरप्पा ने अटल के अंदाज में विधानसभा में बड़ी-बड़ी बातें कीं…किसानों के लिए हरपल खड़ा रहने और उनका दुख बांटने का दर्द साझा किया…उनका दुख किसानों के लिए जुबानी और जेहनी तौर पर दिखा…लेकिन उन्होंने जाते-जाते 2019 की तैयारियों के भी सबूत दिए…विदाई किसी को भी भावुक बना देती है…यही हुआ येदियुरप्पा के साथ…अपने भाषण में येदियुरप्पा ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा, शायद पहली बार किसी पीएम ने सीएम कैंडिडेट तय किया…इस्तीफे की घोषणा से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि जनता ने हमें 104 सीटें दीं और यह जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं था…उन्होंने कहा कि, सोचा था कि मैं राज्य के किसानों के लिए काम करूंगा…बीजेपी सरकार ने किसानों की ऋणमाफी का फैसला किया है…पूरे देश में लोग कांग्रेस से और कर्नाटक में सिद्दारमैया से जनता नाराज है…पिछले पांच साल में राज्य में कोई बड़ा बदलाव और विकास कार्य नहीं हुआ…रुंधे गले से येदियुरप्पा ने भाषण खत्म किया और बिना देर किये राज्यपाल को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया…तमाम सियासी दांवपेच के बावजूद नंबर के खेल में पिछड़ी बीजेपी और येदियुरप्पा ने विश्वासमत पर वोटिंग से पहले इस्तीफा देने का ऐलान किया…येदियुरप्पा के जाने की घोषणा के साथ ही दक्षिण भारत की राजनीतिक आसमान पर छाए असमंजस के बादल छंट गए…वहीं बीजेपी ने येदियुरप्पा की दिल खोलकर तारीफ की…

येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस के पोस्ट पोल अलायंस के लिए रास्ता साफ हो गया है…येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला…कहा कि पीएम मोदी देश और देश के लोगों और संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं….

राहुल ने पीएम मोदी की कार्यशैली को तानाशाही वाला करार दिया….कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में लोगों की इच्छाशक्ति ही सबकुछ है…हमने जनता को बताया और बीजेपी के अहंकार की सीमा भी गिनाई…इस देश को कैसे चलाया जाना है इसकी एक सीमा है…

महज ढाई दिन रही येदियुरप्पा सरकार के गिरने से बीजेपी अपनी सियासी दुश्मन कांग्रेस और जेडीएस पर हमलावर है…बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने  करप्शन के लिए कांग्रेस और जेडीएस पर गलबहियां करने का आरोप लगाया…उन्होंने कहा कि, 2G, CWG, जीजा जी स्कैम कांग्रेस के राज में हुए…कांग्रेस भ्रष्टाचार के अलावा और कोई काम नहीं करती…अगर, राज्यपाल कांग्रेस के हिसाब से चले तो अच्छे, नहीं तो बुरे हो जाते हैं…

कर्नाटक के नाटक का खात्मा होने के बाद सूबे में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनेगी…सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद गठबंधन ने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया…कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है…उनके सिर बुधवार को ताज सजेगा…

भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती भी यही है कि, कोई अकेला भी यहां सीएम और पीएम बन सकता है…एक दिन का सीएम तो पहले भी रहे हैं…लेकिन ढाई दिन का सीएम पहली बार हुआ…15 मई को काउंटिंग और रिजल्ट के बाद से ही कर्नाटक की सियासी तपिश ने देश का माहौल गरमा दिया था…उम्मीद है कि, अब सब ठीक होगा…लेकिन, कांग्रेस और जेडीएस की अपनी-अपनी सियासी मजबूरियां और आवश्यकताएं हैं…ऐसे में दो विरोधी कब तक एकजुट रहेंगे ये बड़ा सवाल है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here