दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल पर आरोपों की बौछार कर दी। कपिल ने केजरीवाल पर हवाला कारोबारियों और माफियाओं के साथ सांठगांठ का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कई कंपनियों के लेटर हेड जारी किए हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल ने कहा,’5 अप्रैल 2014 को एक साथ आप के खाते में 50-50 लाख रुपए डाले गए सीएम बताएं यह चंदे उनके पास कहाँ से आये? और यह चंदे उन्हे किसने दिए?’ कपिल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा,’जब तक वह दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा देते चुप नहीं बैठेंगे।‘ उनका इशारा साफ तौर पर शिवचरण गोयल, नरेश यादव पर था। कपिल ने कहा सीएम की आंखों में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो इस्तीफा देकर दिखाएं। उन्होंने ‘आप’ द्वारा जारी वीडियो को झूठा करार देते हुए बताया कि ‘आप’ जिस आदमी को बचाने के लिए मुकेश कुमार को बलि का बकरा बना रही है, वह हेमप्रकाश शर्मा हैं। केजरीवाल का कॉलर मेरे हाथ में है लेकिन खुलासे के बाद उनकी हत्या भी हो सकती हैं। वीडियो देखें-

लोकायुक्त का आदेश, पीसी खत्म कर हाजिर हों कपिल

9 मई को वकील नीरज कुमार ने लोकायुक्त में कपिल के गंभीर आरोपों को देखते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल और स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके पश्चात लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा को आज पेश होने का आदेश दिया था लेकिन आज कपिल की जगह उनके प्रतिनिधि पहुँच गए। कपिल के प्रतिनिधि ने कोर्ट से कहा,’डॉक्टर ने कपिल मिश्रा को कुछ दिनों तक घर से न निकलने की सलाह दी है इसलिए वह अगली तारीख को आ जाएंगे’ लेकिन उधर कपिल मिश्रा द्वारा कोर्ट में नहीं पहुंचने के बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने से नाराज लोकायुक्त ने फटकार लगाते हुए कहा,’उन्हे आज और अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही कोर्ट में हाजिर होना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here