मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए एक विवादित ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने सोनिया गांधी को भी निशाने पर लिया है। वहीं, विजयवर्गीय के ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने उनका पलटवार किया है। सोशल मीडिया पर भी काफी रिऐक्शन देखने को मिल रहे हैं। हालांकि विवाद बढ़ने पर विजयवर्गीय ने अपना ट्वीट हटा दिया है शनिवार को विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ‘विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता।’ विजयवर्गीय के इस ट्वीट को यूपीए अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी से जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि सोनिया मूल रूप से भारत की रहने वाली नहीं हैं।

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने इस ट्वीट को लेकर विजयवर्गीय पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कायम रहिए ऐसी बातें बोलने में…ऐसे ही रोज देश की जनता को बीजेपी का चाल-चरित्र-चेहरा दिखाते रहिए। अभी तो सिर्फ 5 राज्यों में 0/5 मिला है, कुछ महीनों की बात है बस, देश की जनता बखूबी जवाब देने वाली है।’

बता दें, कि शुक्रवार को भी विजयवर्गीय ने राहुल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ‘मुझे नया फोन लेना है, सोच रहा हूं थोड़ा रुक जाऊं। 2-3 महीने में तो राउल बाबा भेल निर्मित या मेड इन चित्रकूट मोबाइल लॉन्च कर ही देंगे।’

गौरतलब है कि राहुल ने चित्रकूट में एक रैली में शिवराज को योजना मशीन बताते हुए मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘आज से 5 साल बाद आप अपने मोबाइल के पीछे देखिएगा तो मेड इन चाइना की जगह मेड इन चित्रकूट, मेड इन एमपी लिखा होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here