झारखंड के ​चतरा जिले में लोगों के दिन बहुरने वाले हैं…. सालों से आशियाने के लिए भटक रहे लोंगे के अधूरे अरमान जल्द  पूरे होने वाले हैं… काफी दिनों से एक अदद छत के लिए यहां के लोग इंतजार कर रहे थे… प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के लिये जिला प्रशासन ने अभियान चलाया जा  है जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में गरीबों के लिए पक्का घर बनाया जा रहा है…

सरकार की इस योजना से अब गरीबों को आस जगी है कि उन्हें उनका आशियाना मिल जाएगा… आजादी के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास अपनी छत नहीं है… अभी भी लोग खुले आसमान में जिंदगी जीने को मजबूर हैं…….झारखंड सरकार भी इस योजना को लेकर काफी सक्रिय है… इसी के तहत हर जिलों में पीएम आवास बनाए जा रहे हैं..  ​

चतरा जिले में गरीबों को अपना घर का सपना पूरा होता दिख रहा है।जिले के सभी क्षेत्र में घर निर्माण का कार्य चलाया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी भी काफी खुश हैं। लाभार्थी महिला सुनीता देवी ने बताया कि पहले मिट्टी का घर था लेकिन अब सरकार की सहायता से नया घर बना है और पूरे परिवार सर पर छत होने से काफी खुश है…

अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो सरकारी आकंड़े के मुताबिक चतरा में  साल 2015-16 में 13707 आवास बनाने का लक्ष्य था जिसे पूरा कर लिया गया है। साल 2016-17 में 6310 घर बनाने का लक्ष्य मिला है जिसमें अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है।  सरकार की कोशिश से लोगों के सपने साकार हो रहे हैं..

जो सालों से उम्मीद बांधे हुए थे अब उन्हें अपना आशियाना मिल जाएगा… अब देखना होगा कि क्या 2022 तक देश के सभी गरीबों को घर मिल पाएगा…क्या आजाद भारत का वो सपना पूरा होगा.. जिसमें कहा गया कि सभी को रोटी कपड़ा और मकान  मिलेगा

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here