JEE Advanced Result 2021: मृदुल अग्रवाल ने हासिल किया शीर्ष स्थान

0
591
Mridul Agarwal
Mridul Agarwal

JEE Advanced Result 2021: मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने इस साल Joint Entrance Examination Advanced (JEE Advanced) परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। JEE Advanced 2021 Result, jeeadv.ac.in पर घोषित किया जा चुका है। मालूम हो कि परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

काव्या चोपड़ा टॉप रैंक हासिल करने वाली फीमेल कैंडिडेट

अग्रवाल ने 360 में से 348 अंक प्राप्त किए हैं। IIT दिल्ली जोन की काव्या चोपड़ा टॉप रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) में 98वां स्थान हासिल किया है। जिसमें उनके 360 में से 286 अंक हैं।

इस साल मार्च में हुई JEE Main Exam में, काव्या चोपड़ा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे। ऐसा करने वाली वह पहली महिला उम्मीदवार बन गई थीं। मृदुल अग्रवाल उन 44 उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्होंने इस साल JEE Main Exam में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।

Indian Institute of Technology Kharagpur ने जारी किया रिजल्ट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) ने आज JEE Advanced के परिणाम जारी किए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध हैं।

छात्र JEE Advanced रोल नंबर और/या अन्य विवरण का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। JEE Advanced Result के साथ-साथ Indian Institute of Technology Kharagpur ऑल इंडिया टॉपर्स की सूची और कुछ अन्य जानकारी भी जारी करेगा। IIT Entrance Exam 3 अक्टूबर को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

JEE Advanced Result के बाद, आईआईटी, एनआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग पंजीकरण josaa.nic.in पर शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced result 2021: जेईई एडवांस का रिज्लट जारी, मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास; ऐसे चेक करें नतीजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here