Jammu-Kashmir में आतंकवादियों द्वारा मारे गए प्रवासी मजदूर की मां ने कहा, ‘सरकार हमारी करे मदद’

0
330
bihar
प्रवासी मजदूर योगेंद्र ऋषिदेव के परिवार ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए प्रवासी मजदूर योगेंद्र ऋषिदेव के परिवार ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। योगेंद्र की मां ने कहा, ‘मेरा बेटा 3-4 महीने पहले कश्मीर गया था। उसके परिवार में तीन बच्चे हैं। सरकार हमारी मदद करे।’ योगेंद्र ऋषिदेव बिहार के अररिया के रहने वाले थे।

मांझी बोले कर देंगे कश्मीर समस्या का समाधान

वहीं, कश्मीर में गैर स्थानीय और गैर मुस्लिम लोगों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाये जाने पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बयान दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हम बिहारियों पर छोड़ दिया गया तो हम कश्मीर मुद्दे का समाधान कर देंगे। मांझी ने कहा, “सरकार पर कोई संदेह नहीं है। अभी भी घटनाएं हो रही हैं। इसलिए मैंने कहा कि अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है, तो हम बिहारी कश्मीर मुद्दे को सुलझा लेंगे अगर यह हमारे ऊपर छोड़ दिया जाता है तो। हम रणनीति बनाएंगे।’

इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि ऐसी चीजों (आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच) को रोक दिया जाना चाहिए…ताकि पाक को संदेश मिले कि अगर वे आतंकवाद का समर्थन करते रहे तो भारत किसी भी मामले में उनके साथ नहीं खड़ा होगा।’ मामले में बिहार के डीजीपी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्याओं पर बात की।

मालूम हो कि घटनाओं में बिहार के चार लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया। बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के साथ समन्वय किया है। बिहार पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में जहां बिहार के लोग रहते हैं और काम करते हैं, वहां पुलिस टीमों की तैनाती और गश्त सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। बिहार सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से विशेष टीम बनाने और हत्याओं में शामिल आतंकवादियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।

नीतीश कुमार ने मनोज सिन्हा से की बातचीत

मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘ मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी से बात की है और हालिया हत्याओं पर चिंता जताई है। साफ है कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में काम करने गए लोगों को निशाना बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए उपाय किए जाएंगे।’

वहीं, कश्मीर में हो रही हत्याओं पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम हत्याओं (जम्मू-कश्मीर) की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक मैच (T20 WC IND vs PAK) का सवाल है, ICC की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना है।’

तालिबान के उदय से सचेत हो जाना चाहिए था- मनीष तिवारी

मामले पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘…. जम्मू-कश्मीर में हम जो झटका देख रहे हैं, उसका अनुमान अफगानिस्तान में तालिबान के उदय के बाद लगाया जाना चाहिए था। तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा किए 2 महीने हो गए हैं। न केवल दक्षिण एशिया में बल्कि सबसे बड़े मध्य पूर्वी क्षेत्र में हर कट्टरपंथी और चरमपंथी संगठन इस अधिग्रहण से उत्साहित हैं।’

कांग्रेस नेता अधीर आर चौधरी ने कहा, ‘अपने कश्मीर दौरे के दौरान मैंने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर कश्मीर पर भी पड़ सकता है। मैंने अपनी चिंता भी व्यक्त की कि कश्मीर में यह सन्नाटा आने वाले तूफान का संकेत है। यह चिंता का विषय है। हमें बुरा लगता है जब हमारे सैनिक, निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार बताए कि उनका क्या रुख है क्योंकि उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि 35ए और 370 के खात्मे के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘ मेरे कार्यकाल के दौरान, श्रीनगर की 50-100 किलोमीटर की सीमा में कोई भी आतंकवादी प्रवेश नहीं कर सका। लेकिन अब श्रीनगर में आतंकी गरीबों की हत्या कर रहे हैं. यह वास्तव में दुखद है।’

संजय राउत ने भी साधा निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति चिंताजनक है। बिहारी प्रवासियों, कश्मीरी पंडितों, सिखों को निशाना बनाया जा रहा है… जब पाकिस्तान की बात होती है, तो आप सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। फिर, यह चीन के लिए भी किया जाना चाहिए… रक्षा मंत्री या गृह मंत्री को देश को बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में क्या स्थिति है।’

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir में हमले पर बोले Jitan Ram Manjhi- “PM Modi जी कश्मीर की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here