Jammu-Kashmir में बोले अमित शाह, ‘शांति को बर्बाद करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, यह हमारी कमिटमेंट है’

0
388
Amit Shah
Amit Shah

Jammu-Kashmir की राजधानी श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर की शांति को बर्बाद करना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जम्मू कश्मीर में कोई भी विकास में बाधा नहीं डाल सकता है।

कश्मीर में आतंकवाद और पथराव हुआ कम: शाह

अमित शाह ने कहा, ‘…आतंकवाद कम हो गया है, पथराव अब नजर नहीं आता है और … मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो लोग जम्मू-कश्मीर की शांति को बर्बाद करना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां कोई भी विकास में बाधा नहीं डाल सकता है। यह हमारी प्रतिबद्धता है।’

‘5 अगस्त 2019 को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा’

शाह ने कहा, ‘आज मैं करीब 2 साल बाद जम्मू-कश्मीर आया हूं। यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है।’ उन्होंने कहा, ‘5 अगस्त 2019 को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। यह आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार का अंत था… जम्मू-कश्मीर के युवाओं को केंद्र शासित प्रदेश के विकास में योगदान देना है, यह उनकी जिम्मेदारी है…।’

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री शाह ने शहीद के परिजनों से भेंट की और जवान की पत्नी को सरकारी नौकरी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी।’

अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला दौरा है। शाह विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री Amit Shah ने J&K पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, पत्नी को सौंपे सरकारी नौकरी के…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here