India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, Kerala में भी कम हुए Case

0
250
COVID
COVID

India Covid-19 Update : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज शुक्रवार को देश में पिछले 24 घंटों में 14,348 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 805 लोगों की मौत हो गई। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में 13,198 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट 98. 19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

देश का सक्रिय केसलोड 1,61,334 है, जो 244 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है, जो वर्तमान में 0. 47 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कुल 93 मौतें हुईं

केरल में साप्ताहिक मौतों में 53% की कमी आई है, लेकिन दस्तावेज न होने के कारण मौत के सही आंकड़ें सामने नहीं आ पा रहे है। केरल के राज्य मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 93 मौतें हुईं। राज्य सरकार पूरे देश में टीकाकरण अभियान को लगातार तेज कर रही है। पिछले 24 घंटों में 49,09,254 टीकाकरण खुराकें दी गईं, जो पिछले दिन की तुलना में 11,558 अधिक है।

कोवैक्सिन को डब्ल्यूएचओ से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद

वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारत बायोटेक एक तकनीकी समिति को नियमित रूप से कोवैक्सिन के ईयूएल पर डेटा जमा कर रही है, जल्द ही डब्ल्यूएचओ से इसे अप्रुवल मिलने की उम्मीद है।

देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 104. 82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 74,33,392 डोज भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

अब WhatsApp के जरिए बुक करें Covid-19 वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

Covid Vaccine Near Me, Google पर अब ऐसे बुक करें COVID-19 Vaccine स्लॉट

‘Covid Vaccine Near Me’ अब Google के जरिए बुक करें COVID-19 वैक्सीन स्लॉट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here