India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, राज्यों में भी कम आए Case

0
340
COVID
COVID

India Covid-19 Update : देश में पिछले 24 घंटों में 13,596 ताजा कोरोना मामले दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज पिछले आठ महीनों में सबसे कम दैनिक मामले आए हैं । पिछले 24 घंटे में कोविड से 166 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश का सक्रिय केसलोड (1,89,694) है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से दर्ज किए गए कुल मामलों का 0.56 प्रतिशत है। एक्टिव केसलोड भी 221 दिनों में सबसे कम है। दुनिया भर में 24 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 48.98 लाख मौतें दर्ज की गई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 11 लाख से अधिक COVID-19 परीक्षण किए गए। सोमवार को 11,81,314 नमूनों परीक्षण किया गया, देश में अब तक 59,31,06,188 COVID-19 परीक्षण किए गए हैं।

राज्यों में भी कम आए केस

वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र के ठाणे में 175 नए कोरोना मामले आए हैं, जिसमें 5 मौतें दर्ज की गई हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,556 हो गई है। वहीं पालघर जिले में कुल कोरोना संक्रमणों की संख्या 1,37,547 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,281 हो गई है। मुंबई में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई और यहां 373 नए मामले आए हैं। मुंबई का केसलोड 7,51,181 तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,184 हो गई है।

महाराष्ट्र में रेस्तरां, दुकान और पार्क फिर से खुलेंगे

यहां पार्कों को शुक्रवार से फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी, जबकि दुकानों और रेस्तरां को महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंधों में ढील देने के लिए रात 10 बजे के बाद खुले रहने की अनुमति होगी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए COVID-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here