रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप का चैंपियन बन चुका है। दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए बांग्लादेश को धूल चटा दी।

इन 7 मौकों पर भारत बना एशिया का किंग

1984 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 2-0 से हराया

1988 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

1990/91 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

1995 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

2010 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 81 रन से हराया

2016 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

2018 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए। केदार जाधव ने चोट के बाद भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत को आखिरी दो ओवर में नौ रन चाहिए थे। लेकिन, 49वें ओवर में तीन ही रन बने जिसके बाद आखिरी छह गेंद में छह रन की जरूरत थी। महमूदुल्लाह के इस ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने एक और दूसरी पर केदार जाधव ने एक रन लिया।

तीसरी गेंद पर कुलदीप ने दो रन लिये लेकिन अगली गेंद पर रन नहीं बन सका। इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर एक एक रन लेकर कुलदीप और केदार ने भारत को जबर्दस्त जुझारूपन का प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम पर जीत दिलाई। लिटन दास को ‘मैन ऑफ द मैच’ और शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया।

केदार जाधव और कुलदीप यादव रहे अहम
बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक जाने से रोकने में भारत के पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव का भी अहम योगदान रहा। जाधव ने अहम समय पर भारत को विकेट दिलाए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए और बांग्लादेश के मध्यक्रम को खत्म किया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here