भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) खड़गपुर हमेशा से ही विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा है। अक्सर यहां के विद्यार्थी अपने हुनर और आविष्कार के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में आईआईटी खड़गपुर के दो विद्यार्थियों के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। हाल ही में भूभौतिक विभाग की टेकनिक टीम में शहश्रंसु मौर्या और सोमरूप चक्रबर्ती ने पैसिव सोलर वाटर वॉल नाम से एक कूलिंग प्रणाली का आविष्कार किया है जो भविष्य में एसी का विकल्प बन सकता है। यह एक आयताकार वाटर टैंक है जिसे दीवार के अंदर फिट किया जाएगा, जिसकी वजह से कमरे के तापमान को नियत्रित किया जा सकेगा। ऐसे में इसका फायदा आम आदमी को मिलेगा जो बिजली कटौती,बिजली बिल और एसी का खर्च उठाने में असमर्थ है साथ ही गर्मी से राहत भी महसूस होगी इससे बिजली की खपत में 50 फीसदी तक की कमी आएगी।IIT kharagpur

शहश्रंसु ने दी वाटर टैंक की जानकारी

शहश्रंसु ने कहा,’यह वाटर टैंक पारंपरिक टैंकरों की तुलना में बेहद अलग इसलिए है कि इसका सतह क्षेत्र काफी अधिक है, जिससे यह कमरे में अधिकाधिक हवा पहुंचाकर कमरे को ठंडा करने में मदद करेगा। शहश्रंसु ने कहा कि इसे भविष्य में एसी का विकल्प के तौर पर ला सकते हैं। दोनों छात्रों के इस आविष्कार को शेल आइडियाज 360 ऑडियंस चॉइस अवॉर्डस में टॉप पांच में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here