सडकों का निर्माण किसी भी देश, राज्य और शहर के विकास का आधार होता है लेकिन सरकार सेंट्रल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहर की मुख्य सडकों पर तो काम कर रही है लेकिन गांवों की मुख्य सडकों ओर लिंक रोड की बात करें तो यहां पर अभी भी बहुत काम बाकी है। सड़कें किसी भी देश और राज्य के विकास का पैमाना है। सड़कें ठीक होगी तो वहां विकास भी रफ्तार पकड़ सकेगी। तो यूपी में सड़कों का क्या हाल है ये जानने के लिए हमने मेरठ जिले की सड़कों का जायजा लेने का फैसला किया

सबसे पहले हमने मेरठ शहर की सड़कों का रियलिटी टेस्ट शुरु किया तो अमूमन शहर की सारी सडकें ठीक हालत में ही मिली। कभी इस सड़कों में काफी गड्डे हुआ करते थे लेकिन आज इन सड़कों को दुरूस्त कर दिया गया है जिन पर गाड़ियां तेजी से फर्राटे भर रही है। मेरठ शहर में हम जिधर भी गए ज्यादातर सड़कें अच्छी स्थिति में दिखी। शहर के कुटिया चौराहा यानी एसएसपी कार्यालय के पास सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। और काम तेजी से हो रहा है।

हमने मेरठ के शहरी इलाके का जायजा लिया तो वहां की सड़कें हमें ठीक नजर आई लेकिन क्या शहर के बाहरी इलाकों की सड़के भी ठीक है इसके लिए हमने नेशनल हाइवे 119 यानी मेरठ से बिजनौर को जाने वाली सड़क का रियलटी टेस्ट किया।

नेशनल हाइवे 119 यानी मेरठ से बिजनौर को जाने वाली सड़क का आज से कुछ महीने पहले भी हमने यहां का जायजा लिया था तो यहां पर सरकार के सारे दावे हवाई साबित हुए थे मेरठ शहर से पॉच किलोमीटर दूर ये वो सड़क है जिस पर कभी गढढे ही गढ्ढे हुआ करते थे लेकिन आज यहां पर गाड़ियां फर्राटे भर रही है। सड़कें अब दुरूस्त हो चुकी है।

नेशनल हाइवे 119 के पास से ही लगा हुआ है अम्हैडा रोड को देखते ही सरकार के दावे फेल नजर आते हैं। टूटी हुई सड़क और भरा हुआ पानी यहां पर सरकार के दावों की पोल खोल रहा था यहं पर कुछ काम नही हुआ है। यहां के व्यपारियों का कहना है कि इस टूटी सड़क की वजह से लोग यहां से गुजरने से परहेज करते हैं जिससे उनके व्यापार को नुकसान हो रहा है

हम अपनी तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए मेरठ के मामेपुर गांव पहुंचे और वहां की सड़कों का हाल जाना। वैसे तो यहां पर सड़कें सही हालत में मिली। लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना था कि आगे गांव तक पहुंचते-पहुंचतें गडढें नजर आने लगते है

चलिए अब आपको नेशनल हाइवे 58 पर लिए चलते हैं। नेशनल हाइवे 58  पर ये गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं। हाइवे 58 हरिद्वार और देहरादून या यूं कहे कि पूरे उतराखंड को जोड़ता है। इस हाइवे को तो ठीक कर दिया गया लेकिन इससे जुड़ा लिंक रोड आज भी खराब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here