Covid का नया Variant B.1.1.529, Delta से भी ज्‍यादा खतरनाक है… जानें सबकुछ

0
414
COVID-19
COVID-19

Covid B.1.1.529: दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का एक नया Variant B.1.1.529 (Covid B.1.1.529 ) सामने आया है। नया वैरिएंट सामने आने के बाद विश्व स्तर पर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नए वैरिएंट (Variant) पर कोविड वैक्सीन बेअसर हो सकती है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और मरीजों में गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं।

Vaccine लेने के बाद भी हो सकते हैं संक्रमित

नए वैरिएंट के मामले दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग में पाए गए हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक स्थिति यह है कि टीकाकरण कराने वाले लोगों में भी बी.1.1.529 पाया गया है।

नए कोविड variant में कुल मिलाकर 50 म्यूटेशन हैं, जिसमें अकेले स्पाइक प्रोटीन पर 30 से अधिक शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन म्यूटेशनों के कारण, नए स्ट्रेन हमारे शरीर की कोशिका को अनलॉक करने में सक्षम है और फिर इसे इसके पहले के वेरिएंट की तुलना में अधिक घातक साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह 500 प्रतिशत तक अधिक खतरनाक हो सकता है।

covid 19 new varient

दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना में मिले है मामले

अब तक खबरों के अनुसार अकेले दक्षिण अफ्रीका में कुल 22 मामलों की पहचान की गई है, जबकि बोत्सवाना और हांगकांग में भी क्रमशः तीन और एक मामले दर्ज किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार इस वेरिएंट के बारे में 12 नवंबर को सूचना दी थी।घातक बी.1.1.529 के डर से ब्रिटेन और इस्राइल जैसे देशों ने अपने देश में यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।

covid 19 varient

WHO ने की बैठक

दक्षिण अफ्रीका ने 25 नवंबर को कुल 2465 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 321% अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नए वेरिएंट से निपटने के लिए शुरुआती चरणों में एक आपातकालीन बैठक और सावधानी बरतने का आह्वान किया।

भारत में 24 घंटे में आए 10,549 नए मामले

कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,549 नए केस सामने आए हैं। ये आंकड़ें उससे पहले के 24 घंटों में आए मामलों से 15.7 फीसदी ज़्यादा है।

संबंधित खबरें :

Corona Update: कोरोना फिर दे रहा खतरें की घंटी, 24 घंटे में आए 10,549 नए मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here