भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के एक पायलट पर नस्लीय टिप्पणी, महिला और एक दिव्यांग व्यक्ति से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सख्त करवाई की मांग की है। हरभजन सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘जेट एयरवेज के पायलट बर्नाड होसलिन ने एक भारतीय को बुलाकर अपमानित किया और कहा- ‘यू ब्लडी इंडियन गेट आउट ऑफ माई फ्लाइट’ (मेरी फ्लाइट से बाहर चले जाओ), जबकि वह यहीं से अपनी कमाई कर रहे हैं।’

हरभजन ने आगे लिखा, ‘इस तरह की घटना के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए और देश में इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। इसे हल किया जाना चाहिए।’

पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने पर जेट एयरवेज की ओर से इस मामले में सफाई पेश की गई। खबरों के मुताबिक, एयरलाइन ने खेद जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हरभजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से पायलट ने भारतीयों के साथ बर्ताव किया वो बहुत ही निंदनीय है। वह किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकता या फिर वह किसी को ब्लडी इंडियन नहीं कह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here