दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा, जानें आपके शहर में नए रेट

Fuel Rate: पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। यह बीते सात दिनों में छठवीं बार है जब कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

0
344
Petrol-Diesel Price Today
Petrol-Diesel Price Today

Fuel Rate: पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।यह बीते सात दिनों में छठवीं बार है जब कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोमवार की सुबह राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश:30 और 35 पैसे का इजाफा हुआ है। हालांकि बीच में एक दिन राहत मिली थी, बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

इससे पहले 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं। बीते शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू कर दीं गईं। मालूम हो कि तीन दिन पहले थोक में डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी।

peto 25 1

Fuel Rate: जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट

Petrol pump 6 march 4

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे के इजाफे के बाद अब यह 99.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, डीजल की कीमत 90.77 रुपये है।
मुबंई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 114.19 रुपये है वहीं डीजल की कीमत 98.50 रुपये है।
कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल का दाम सोमवार को 108.85 रुपये है वहीं डीजल का दाम इजाफे के बाद 93.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये प्रति लीटर है डीजल के लिए 95.33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे।

देश के अन्‍य शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट

शहर पेट्रोल डीजल
नोएडा 99.46 91
फरीदाबाद 100 91.48
गुरुग्राम 99.86 91.18
पुणे 113 96.55
मुंबई 114.17 99.48
कोलकाता 108.83 93.9
चेन्‍नई 105.16 95.31
लखनऊ 99.24 90.9
उत्‍तराखंड 97.84 91.4

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here