Fuel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में पेट्रोल-डीजल के भाव को लेकर राहत जारी है। तेल कंपनियों ने बीते 27 दिन से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

0
203
Petrol-Diesel Price Today
Petrol-Diesel Price Today

Fuel Price: इंडियन ऑयल कंपनियों (Indian Oil Companies) द्वारा मंगलवार, 3 मई को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 27 वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आखिरी बार पिछले महीने 6 अप्रैल को तेल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। यहां पढ़ें दिल्ली से एमपी तक देश के तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है?

Fuel Price
Fuel Price

Fuel Price: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल की कीमत- 105.41 रुपये
डीजल के दाम- 96.67 रुपय

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल

चंडीगढ़ – 104.74 रुपये (पेट्रोल), 90.83 रुपये (डीजल)
जालंधर- 104.56 रुपये (पेट्रोल), 93.25 रुपये (डीजल)
लुधियाना- 104.82 रुपये (पेट्रोल), 93.49 रुपये (डीजल)
अमृतसर- 104.78 रुपये (पेट्रोल), 93.46 रुपये (डीजल)

Fuel Rate
Fuel Rate

यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल

आगरा- 105.03 रुपये (पेट्रोल), 96.58 रुपये (डीजल)
लखनऊ- 105.25 रुपये (पेट्रोल), 96.83 रुपये (डीजल)
गोरखपुर- 105.40 रुपये (पेट्रोल), 96.97 रुपये (डीजल)
गाजियाबाद- 105.26 रुपये (पेट्रोल), 96.82 रुपये (डीजल)
नोएडा- 105.43 रुपये (पेट्रोल), 97.00 रुपये (डीजल)

fuel price
fuel price

बिहार प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल

पटना – 116.29 रुपये (पेट्रोल), 101.12 रुपये (डीजल)
भागलपुर- 117.67 रुपये (पेट्रोल), 102.39 रुपये (डीजल)
दरभंगा- 116.90 रुपये (पेट्रोल), 101.67 रुपये (डीजल)
मधुबनी- 117.41 रुपये (पेट्रोल), 102.15 रुपये (डीजल)

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here