जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि हंदवाड़ा के कालारूस में भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद के साथ सीमा पार के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश की।

कर्नल कालिया ने बताया कि अल बद्र के तीन आतंकवादियों और आतंकवादी संगठन में नये भर्ती हुए चार आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी मिलने पर सेना ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अल बद्र के तीन आतंकवादी भाग निकले में कामयाब हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से थोड़ी देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया। कर्नल कालिया ने कहा, “चार आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया जबकि तीन आतंकवादी गोलीबारी करते हुए फरार हो गये। उनकी तलाश की जा रही है।”

बता दें कि भारतीय सेना लगातार घुसपैठियों को सीमा पर करारा जवाब दे रही है। भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑलआउट भी काफी सफल है और रोज दो से तीन आतंकवादियों को सेना ढेर कर रही है। मोदी सरकार के तरफ से भी सेना को पूरी छूट मिली हुई है कि वो आतंक मचाने वालों पर किसी भी तरह की नरमी न दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here