कांग्रेस ने बीजेपी पर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा उपवास किया तो बीजेपी ने उपवास पर सियासी पलटवार किया…बीजेपी ने संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस के खिलाफ उपवास पॉलिटिक्स की…पीएम मोदी की अपील पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ देशभर में उपवास किया…पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली में उपवास किया, धरना दिया…इस दौरान देहरादून से लेकर ऋषिकेश तक में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों और कार्यकताओं ने उपवास किया…लेकिन इस उपवास को उपहास बना दिया राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने…मंत्री हरक रावत पीजी कॉलेज में कार्यक्रम में पहुंचे थे…लेकिन, उपवास के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत जमकर पलेट में काजू खाते और जूस पीते कैमरे में कैद हो गए…वहीं उनके साथ आए यमुनोत्री विघायक केदार सिंह रावत ने भी बीजेपी के उपवास के दिन काजू खाने के जमकर आनन्द उठाए और दोनों ने खूब पेट पूजा की…

त्रिवेंद्र सरकार के कद्दावर मंत्री हरक सिंह रावत और यमुनोत्री से बीजेपी विधायक केदार सिंह रावत की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह कांग्रेस नेताओं के उपवास के दिन छोले-भटूरे खाने जैसा ही है…हरक सिंह रावक ने काजू खाने की बात स्वीकार करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि, उन्हें तो गलती से किसी ने एक काजू खिला दिया…

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के उपवास में दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के छोटे-भटूरे खाते हुए तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं को उपवास कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में न आने की सलाह दी थी…लेकिन मंत्री हरक सिंह रावत और यमुनोत्री विधायक ने उस पर पूरी तरह पानी ही फेर दिया…

हरक के काजू और जूस प्रेम पर जब विपक्ष हमलावर हुआ तो बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने खुद को पॉलिटिकली करेक्ट किया…पहले इसे गलत बताया फिर सही ठहराने के लिए मेडिकल एडवाइस से भी जोड़ दिया…शायद सुधांशु त्रिवेदी ये कहना चाह रहे हों कि, मंत्री जी की तबीयत नासाज है…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here