Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया से फिर पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम

सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

0
48
Manish sisodia top update today
manish sisodia

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एक बार फिर पूछताछ करने के लिए ED के अधिकारी गुरुवार, 9 मार्च को तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके पास सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति है। इससे पहले, ईडी ने आप नेता से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के मामले में पूछताछ की थी।

26 फरवरी को CBI ने सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पूछताछ में सिसोदिया से हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के बारे में भी पूछताछ की गई है। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here