कश्मीर में भड़की हिंसा और उसके साथ हो रही बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। घाटी में सीआरपीएफ जवानों की वायरल वीडियो के बाद अलगाववादी नेता फारुक अब्दुल्ला ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने सेना द्वारा कश्मीरियों पर होते हुए जुल्म को प्रदर्शित किया था। जिसमें जवान एक युवक को जीप पर बांधकर कैंप ले गए थे। तो दूसरी तरफ फारुक अब्दुल्ला घाटी में वर्तमान हालात को लेकर लगातार पत्थरबाजों के समर्थन में बोल रहे हैं। इसी आवाज को और बुलंद करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह अब फारुक अब्दुल्ला के साथ शामिल हो गए हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि,’आज घाटी में आम नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आलम यह है कि एक तरफ कश्मीरी युवाओं को आंतकवादी तो दूसरी तरफ सेना के जवान मार रहे हैं।

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार…

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने दिग्विजय सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’आज न तो बीजेपी और न ही राष्ट्र का कोई आम व्यक्ति उनकी बातों को गंभीरता से लेता। उन्होंने आगे कहा कि यह वही नेता हैं जिन्होंने कहा था कि मुंबई में 26/11 का हमला आरएसएस ने करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here