Delhi में कोरोना के 19,166 नए मामले, रेस्तरां में खाना खाने पर प्रतिबंध सिर्फ होम डिलीवरी और टेकअवे की होगी इजाजत

0
378
Coronavirus Cases
Coronavirus Cases

Delhi में आज कोरोना के 19,166 मामले दर्ज किए गए। शहर में कोविड की जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। Delhi में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत है, जो पिछले साल 5 मई के बाद सबसे अधिक है। शहर में अब तक 17 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज Delhi में नए कोविड प्रतिबंधों में रेस्तरां में भोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी।

Delhi में वर्तमान में 65,806 एक्टिव कोविड रोगी

Mumbai Corona Update

गौरतलब है कि वीकेंड पर कम टेस्टिंग के चलते मामलों की संख्या कम हो सकती है। राजधानी में वर्तमान में 65,806 एक्टिव कोविड रोगी हैं, जो 15 मई के बाद से सबसे अधिक हैं। 44,028 मरीज होम-आइसोलेशन में हैं और ठीक होने की दर 94.20 प्रतिशत है।

Corona 2 1

पिछले 24 घंटे में करीब 14,076 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली ने पिछले पांच महीनों में हुई कुल मौतों की तुलना में इस महीने के पहले 10 दिनों में अधिक कोविड -19 मौतें दर्ज की हैं।

Year Ender 2021

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि मरने वालों में से अधिकांश को कॉमरेडिडिटी थी और उन्हें वायरस का टीका नहीं लगाया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक वायरल बीमारी से 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सिर्फ पांच दिनों में 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here