कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गये हैं। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी आज दुबई में रहेंगे और 12 तारीख को अबुधाबी पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, दुबई के स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे ।

साल 2019 के पहले विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सैम पित्रोदा और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी दुबई पहुंचे हैं जिसके कई राजनीतिक मायने भी हैं। दरअसल, राहुल जिन जगहों पर जाएंगे वहां भारत के अन्य राज्यों समेत दक्षिण भारत के लोगों की बड़ी संख्या रहती है।

गुरुवार रात दुबई एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी के साथ कई लोग सेल्फी लेते दिखे तो कई उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे। राहुल गांधी को देखते ही वहां मौजूद लोग ‘राहुल-राहुल’ के नारे लगाने लगे। आमतौर पर कुर्ता-पायजामा में दिखने वाले राहुल यहां जींस-टीशर्ट और ब्लेजर पहने हुए थे।

ओवरसीज़ कांग्रेस से रिसर्चर्स की एक टीम राहुल गांधी को UAE में भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली दिक्कतों को लेकर एक डोज़ियर सौंपेगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हिमांशु व्यास ने बताया, ‘कार्यक्रम का मकसद राजनीतिक नहीं है, ये प्रवासी भारतीयों तक पहुंचने का हमारा तरीका है।

इन श्रमिकों को पेश आने वाली दिक्कतों में मौत के बाद अंतिम अवशेषों को स्वदेश ले जाने पर बड़ा खर्च, निराश्रित भारतीयों को पेश आने वाली चुनौतियां आदि शामिल हैं। भारतीय प्रवासियों की मांग है कि राहुल गांधी इन मुद्दों को भारतीय संसद में भी उठाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here