Commercial LPG Cylinder के दाम में साल में दूसरी बार 91.50 रुपये की कमी

0
320
Commercial LPG Cylinder
Commercial LPG Cylinder

देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने 1 फरवरी से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में 91.50 रुपये की कमी की है। इससे पहले नए साल के मौके पर 1 जनवरी को भी कमर्शियल गैस की कीमतों में 102.5 रुपये की कटौती की गई थी।

Commercial LPG Cylinder
Commercial LPG Cylinder

Commercial LPG Cylinder: कटौती से मिली राहत

न्‍यूज एजेंसी (ANI) के मुताबिक राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों (National Oil Marketing companies) ने मंगलवार से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती कर दी है। इससे लोगों को गैस की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है। दिल्ली में अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी हालांकि घरेलू (LPG) सिलेंडर के दाम में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की गई है।

देशभर में ये हैं नई कीमतें

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.5 रुपये कटौती होने के बाद 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 89 रुपये कम होकर 1987 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 1857 रुपये हो गई। चेन्नई में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here