CM Nitish Kumar कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में गए

0
260
nitish kumar
Nitish Kumar

CM Nitish Kumar: बिहार के CM Nitish Kumar कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि CM Nitish Kumar कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ”माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।”

CM Nitish Kumar के कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

Rajnath Singh

इससे पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर खुद जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ” मैं आज कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर क्वारंटीन हो चुका हूं। हाल ही में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। वे खुद को आइसोलेट कर लें । साथ ही टेस्ट भी कराएं।”

Corona की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है

Corona Update

Corona Update: भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है।

Corona Update: दिल्ली में Positivity Rate खतरनाक स्तर पर पहुंचा

COVID-19, Delhi, corona Update

Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 10,179 रिकवरी हुईं और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। देश की राजधानी में संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here