Chhattisgarh के Janjgir Champa में छात्रवृत्ति और जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली

0
327
वसूली की प्रतिकात्मक तस्वीर
वसूली की प्रतिकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत ठाकुरपाली के शासकीय उन्नयन शाला में जाति और निवास प्रमाण पत्र के बनाने के नाम पर छात्रों से हजारों रुपये वसूले जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति प्रभारी शिक्षक रामकुमार पटेल जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार जाति और निवास प्रमाण पत्र विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रदान कर रही है। लेकिन यहां के प्रभारी 1 हजार से 2 हजार रुपये तक वसूल कर रहे हैं।

Chhattisgarh: रामकुमार पटेल पर वसूली का आरोप

Chhattisgarh
वसूली की प्रतिकात्मक तस्वीर

गौरतलब है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुरपाली के छात्रवृत्ति प्रभारी शिक्षक रामकुमार पटेल विद्यालय के छात्र-छात्राओं के घर-घर जाकर अवैध रूप से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग विद्यालय के छात्र छात्राओं को निशुल्क कैंप लगाकर प्रमाणपत्र बनाने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी छात्रवृत्ति प्रभारी शिक्षक रामकुमार पटेल शासन की नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Chhattisgarh प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आदेश

इस मामले में एक स्थानीय छात्र ने कहा कि छात्रवृत्ति प्रभारी शिक्षक रामकुमार पटेल द्वारा शासन की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। छात्रवृत्ति बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन कार्रवाई करती है। हम इंतजार कर रहे हैं। वहीं मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here