मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कटारे के “हनी ट्रैप” और ब्लैकमेलिंग केस में फिर से नया मोड़ आ गया है। जिस पत्रकारिता की छात्रा पर हेमंत ने ब्लैमेलिंग का आरोप लगाया था अब उसी छात्रा और उसकी मां की शिकायत पर हेमंत कटारे के खिलाफ रेप और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधायक का फोन जब्त कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल के बाद विधायक कटारे की गिरफ्तारी हो सकती है।

बजरिया थाने के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया, “छात्रा की मां की शिकायत पर विधायक कटारे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि हेमंत कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेल कर दो करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस की अपराध शाखा ने 24 जनवरी की देर शाम छात्रा को कटारे से पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उसके बाद से छात्रा केंद्रीय जेल भोपाल में है।

छात्रा की मां की शिकायत पर कटारे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज होने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इससे पहले पुलिस की अपराध शाखा कटारे से उनका मोबाइल फोन ले चुकी है, उसकी भी जांच हो रही है।

बता दें कि छात्रा ने इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कटारे पर तमाम आरोप लगाए थे। हालांकि, इसके बाद एक अन्य वीडियो में उसने पहले जारी वीडियो में लगाए गए आरोपों को मजाक बताते हुए कटारे से माफी भी मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here