सुशील मोदी की तर्ज पर झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष समीर उरांव और प्रो आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जबरदस्त हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सोरेन ने चुनाव आयोग से अपनी संपत्तियां छिपाई। सोरेन परिवार की संयुक्त संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक की है लेकिन वह महज कुछ करोड़ रुपये दिखा रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव और प्रो आदित्य साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “हेमंत सोरेन ने कौड़ी के भाव करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी, उन्होंने कई तथ्य चुनाव आयोग से छिपाये हैं। यह गंभीर मामला है।”

भाजपा नेताओं का यह भी आरोप है कि हेमंत ने राजधानी रांची में अपनी पत्नी के नाम पर प्लाट खरीदी जिसकी कीमत हेमंत ने 5 लाख 25 हजार रुपये दिखायी, जबकि इस प्रॉपर्टी की कीमत कम से कम 90 लाख रुपये थी। आश्चर्य की बात है कि हेमंत आज उस प्रॉपर्टी की कीमत महज 80 लाख रुपये बता रहे हैं, जबकि इसकी कीमत इस वक्त 1.5 करोड़ रुपये से कम नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 के अपने हलफनामे में हेमंत सोरेन ने अपनी कुल प्रॉपर्टी की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये और पत्नी की प्रॉपर्टी की कीमत उन्होंने 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई  थी।  दरअसल इस हलफनामें में सोरेन ने अपने आप को एक किसान बताया है, जिसपर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए समीर उरांव और आदित्य साहू ने कहा  कि, ‘भाजपा यह जानना चाहती है कि हेमंत के पास कौन-सी जादू की छड़ी है कि जिस प्रॉपर्टी को वे खरीदते हैं, 5-7 साल में ही उसकी कीमत 10 से 20 गुना अधिक बढ़ जाती है।’

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बाद भाजपा का ऐसा हमला अब हेमंत सोरेन पर हुआ है। अब देखना यह होगा कि इनका हाल भी अब लालू जैसा न हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here