शादी में तलाशी लेती नजर आई पुलिस, Rabri Devi ने VIDEO शेयर कर Nitish Kumar पर बोला हमला

0
261
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी।

Rabri Devi ने शराब माफिया पर नकेल न कस पाने के लिए सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार की पुलिस शराब माफिया पर तो कार्रवाई कर नहीं पा रही है लेकिन निर्दोष आम आदमी को तंग कर रही है।

राबड़ी देवी ने वीडियो शेयर कर खड़े किए सवाल

राबड़ी देवी ने एक वीडियो शेयर कर सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहर पुलिसकर्मी एक होटल में ठहरे लोगों की तलाशी ले रहे हैं। वीडियो देखकर मालूम चलता है कि ये लोग एक शादी में शामिल होने आए थे। पुलिसकर्मी इन लोगों के सामान और कमरे की तलाशी ले रहे थे। पुलिस को शराब की तलाश थी लेकिन होटल में ठहरे लोगों के पास से शराब बरामद नहीं हुई।

मामले पर राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ‘अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें।’

महिला पुलिस की गैरमौजूदगी में महिलाओं के कमरे की तलाशी

बता दें कि एक पुलिसकर्मी महिलाओं के कमरे की भी तलाशी लेते हैं लेकिन मौके पर कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं है। आमतौर पर ऐसे मामलों में महिला पुलिस द्वारा चेकिंग की जाती है लेकिन ऐसा होते दिखा नहीं।

राबड़ी देवी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है,कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?’

यह भी पढ़ें: Bihar में एक और पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, Tejashwi Yadav बोले- कोई इसे जंगलराज कहेगा तो Nitish Kumar जी उस पर जुर्माना लगा देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here