Ram Mandir Ayodhya: राम लला की पहली तस्वीर आई सामने, गर्भगृह में स्थापित की गई मूर्ति, 22 को होगी प्राण प्रतिष्‍ठा

0
37

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में है। इन सब के बीच अब रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर सामने आई है। रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर में रामलला की आंखों पर पीले रंग की पट्टी बंधी हुई है और साथ ही उनके गले में फूलों की माला दिख रही है। आपको बता दें कि गुरुवार रात भी रामलला की मूर्ति की एक तस्वीर सामने आई थी लेकिन उस मूर्ति के चेहरे को कपड़े से ढका गया था। इस मूर्ति में रामलला के चेहरे से उस कपड़े को हटा दिया गया है। अब सिर्फ आंखों पर पट्टी लगी दिख रही है।

अयोध्‍या में 16 जनवरी से अलग अलग विधि विधान से अनुष्‍ठान शुरू हो गए हैं। इससे पहले रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। भगवान रामलला के विग्रह को पूरे विधि विधान से मंदिर परिसर में लाया गया। अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम की नई मूर्ति गुरुवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई। यह मूर्ति मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है।

7 दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम


16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से नियुक्त किए गए यजमान प्रायश्चित समारोह की शुरुआत हुई।
17 जनवरी को 5 साल के रामलला की मूर्ति के साथ एक काफिला अयोध्या पहुंचा. रामलला की मूर्ति गर्भगृह में लाई गई।
18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे।
19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई जाएगी और नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा।
20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू जल से धोया जाएगा, जिसके बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा।
21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा।
22 जनवरी की सुबह की पूजा के बाद दोपहर में ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में रामलला के मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here