राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

0
23

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए हर कोई उत्साहित है। इस खास दिन के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष घोषणा की है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का एलान किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

इस आदेश में कहा गया कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकें।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक जारी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम, सीता और रामायण का महात्मय समय, समाज, जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से परे हैं और ये हर किसी को जोड़ते हैं।

पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से राम मंदिर को लेकर फीडबैक लिया और मंत्रियों से कहा गया कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं। पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा कि 22 जनवरी के बाद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों से लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें। इसकी पूरी व्यवस्था देखें और खुद भी ट्रेन में उनके साथ अयोध्या जाएं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सादगी से यह सब करना है और सौहार्द तथा सद्भाव बना रहे।

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुआ और 21 जनवरी तक चलेगा। श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा था कि कल रात राम लला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया और पूजा का आयोजन किया गया। राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

Military Strength Ranking 2024: अमेरिका सबसे ताकतवर सेना, पाक 9वें स्थान पर, जानें भारतीय सेना किस नंबर पर…

पहले गई सांसदी अब जाएगा बंगला! महुआ मोइत्रा को केंद्र ने जारी किया आवास खाली करने का नोटिस…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here