गुजरात में स्कूली बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए स्कूल में उपस्थिति दर्ज किए जाने के समय , ‘जी सर’, ‘यस सर’ और ‘प्रेजेंट सर’ जैसे संबोधनों की जगह ‘जय भारत’ या ‘जय हिंद’ बोलते नजर आएंगे। सरकार को लगता है कि ऐसा करने से स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी। अभी के संबोधनों से बच्चों पर सकारात्मक बदलाव देखने में नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें:   सरकारी प्राइमरी स्कूल में सबके सहयोग से शुरु हो गई स्मार्ट क्लास

शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था बदलने पर विचार किया जा रहा है। जीसीईआरटी के निदेशक टीएस जोशी ने कहा कि कुछ स्कूलों में इस तरह के प्रयोग हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   भारी स्कूल बैग से बच्चों को मिलेगी राहत, होमवर्क को लेकर भी हुए बदलाव

बताया जाता है कि राजस्थान के झालोद में शिक्षक संदीप जोशी ने हाजिरी के समय संबोधन में बदलाव किया था। उन्होंने यस सर, प्रेजेंट सर के स्थान पर बच्चों से जय हिंद, जय भारत बुलवाना शुरू किया था। संदीप की इस पहल को राजस्थान सरकार ने भी अपनाया था।राजस्थान के कई स्कूलों में अब भी ऐसा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here