“थोड़ा रुकिये… अभी EVM पर भी सवाल खड़ें होंगे”, MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

0
36

Assembly Election Results: देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को जारी होंगे। इनमें राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

“जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो सवाल खड़े करती है” -BJP

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर कहा कि कल तक का इंतजार करें। कांग्रेस EVM पर सवाल करेगी, जैसा वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है।

3 दिसंबर को होगी 4 राज्यों की मतगणना

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे, जबकि मिजोरम में 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here