उत्तराखंड बीजेपी में नेता सीएम को ही चुनौती देने लगे हैं|विधायक अपने शीर्ष नेतृत्व से ही गुस्सा दिख रहें हैं|लक्सर इलाके से बीजेपी के विधायक संजय गुप्ता ने तो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर जनउपेक्षा का आरोप लगा दिया है|उन्होंने कहा कि ‘सरकार के पास बसपा विधायक के यहां शादी में जाने का समय है, लेकिन गुरुकुल कांगड़ी में हुए आर्य सम्मेलन में आने का नहीं है जिसमें देश भर के आर्य विद्वान आए।’ उनकी पीड़ा है कि मुख्यमंत्रीजी कांगड़ी के कार्यक्रम में नहीं आए|

गुस्साये चैंपियन के बाद खुलकर सामने आए संजय गुप्ता

सुर्खियों में रहने वाले असंतुष्ट बीजेपी विधायक संजय गुप्ता की दिल की टीस जुबान पर ऐसे ही नहीं आई है|उन्हें तो एक मौके की तलाश थी जिससे कि वह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सीधे-सीधे जुबानी वार कर सकें|और ये मौका उन्हें तब मिलता दिखा जब बीती 15 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत बहादराबाद से पूर्व विधायक और बीएसपी नेता मोहम्मद शहजाद के बेटे की शादी की दावत में पहुंचे|इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक भी मौजूद थे|ऐसे में लक्सर के विधायक संजय गुप्ता के हाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका मिल गया|उन्हें गुरुकुल कांगड़ी में हुए आर्य सम्मेलन की याद आ गई|जिसमें सीएम नहीं गए थे|Notice to BJP legislator giving 'Jhota Biryani' statement on CM Trivandrum

झोटा बिरयानीखाने का समय है, विकास कार्यों लिए नहीं

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सीएम के पास ‘झोटा बिरयानी’ खाने का समय है, लेकिन क्षेत्र के विकास कार्यों लिए नहीं|संजय के बयान के बाद प्रदेश की सियासी गलियों में शोर मचा हुआ है|गुप्ता ने अपनी ही सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरशाही के इशारे पर सरकार चल रही है|ब्यूरोक्रेसी इस कदर हावी है कि वह किसी की नहीं सुनती|इसके लिये पार्टी ने विधायक संजय गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है|

बीजेपी के अंदर गुटबाजी: कांग्रेस

खुद को अनुशासित सिपाहियों की पार्टी बतानेवाली बीजेपी के विधायक संजय गुप्ता के बयान को कांग्रेस ने लपकते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार पर हमला किया है|प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा धसौनी बीजेपी विधायक के इस बयान को बीजेपी के अंदर की गुटबाजी करार दिया है|

हरकी पैड़ी पर नमाज पढ़वाएंगे वाला बयान दिलाया याद

Notice to BJP legislator giving 'Jhota Biryani' statement on CM Trivandrum‘झोटा बिरयानी’ वाले अपने बयान को लेकर चर्चा में आए लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में भी सख्त तेवरों में ही जवाब दिया|पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद का पुराना बयान याद दिलाया जिसमें मोहम्मद शहजाद ने कहा था कि, अगर वह जीतेंगे तो हरकी पैड़ी पर नमाज पढ़वाएंगे|ऐसे में उनके घर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जाना दर्द दे गया|उनकी पीड़ा छलक गई|

सूबे में गोकशी, पुलिस वसूली में मस्त

खबरों के मुताबिक गुप्ता ने कहा कि, उनकी सीएम से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन क्षेत्र में जिस तरह से गौकशी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस खनन करने वालों को संरक्षण दे रही है|इन बातों से वह बुरी तरह आहत हैं|नोटिस का जवाब सम्मान के साथ पार्टी हाईकमान को दिया जाएगा|

क्या त्रिवेंद्र को कमजोर करने की है साजिश?

इसके पहले बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सूबे के मुखिया की शिकायत दिल्ली में हाई कमान से की, और अब लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|ऐसे में पार्टी में लगातार उठते बगावती सुरों को देखकर ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या प्रदेश में त्रिवेंद्र सिंह रावत को कमजोर करने के लिए राजनीतिक चक्रव्यूह रचा जा रहा है|इसका अंदाजा त्रिवेंद्र रावत को भी है कि पार्टी में लोग उनसे खुश नहीं हैं क्योंकि सीएम पद की रेस में कई थे लेकिन त्रिवेंद्र रावत बेहद अप्रत्याशित तरीके से मुख्यमंत्री बने|

मयंक सिंह, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here